राजेश जैन दददु इंदौर,

06 अगस्त 2024

7724038126

इंदौर में रविवार को एक प्रेरणादायक घटना घटी जब परम पूज्य मुनि श्री 108 विनम्रसागर महाराज की वाणी से प्रभावित होकर किन्नर समाज ने रेवती रेंज स्थित प्रतिभास्थली के लिए 1,25,000 रुपये का अनुदान दिया। यह कदम समाज और मानवता के लिए एक महत्वपूर्ण उदाहरण पेश करता है। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस दान के पीछे की कहानी काफी प्रेरणादायक है। मुनि श्री विनम्रसागर महाराज ने कहा, “मैं अभिभूत हूँ। इंदौर की जनता द्वारा मुझ जैसे साधु को समर्थन देने से बहुत अच्छा लगता है। मुझे एक अभूतपूर्व अवसर मिला, जब 12-13 किन्नर आकर 1,25,000 रुपये चातुर्मास कमेटी को दे गए।”

मुनि श्री ने बताया कि जब किन्नरों से पूछा गया कि वे दान क्यों दे रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि उनकी साथी चमेली रोज मुनि श्री विनम्रसागर जी के प्रवचन सुनती हैं। प्रवचन में प्रतिभास्थली की बेटियों की बात सुनकर किन्नरों को अपनी पर्याय का दुख हुआ। उन्होंने कहा कि वे समाज से उपेक्षित हैं और जीवन भर उपेक्षा का शिकार रहे हैं। इसीलिए, उन्होंने इस राशि को बेटियों के भविष्य संवारने और उन्हें पढ़ा-लिखा कर सक्षम बनाने के लिए देने का निर्णय लिया है।

देखें वीडियो: क्या कहा विनम्र सागर महाराज ने https://www.facebook.com/100063804135297/videos/345394731967014