वृहद वृक्षारोपण महोत्सव

पिपलियाहना में निर्माणाधीन नवीन न्यायालय परिसर के पास प्रकृति को बचाने की मुहिम

इंदौर, 6 जुलाई 2024

पिपलियाहना स्थित नवीन निर्माणाधीन न्यायालय परिसर के समीप भारी संख्या में पौधरोपण का कार्यक्रम इंदौर अभिभाषक संघ इंदौर के कार्यकारणी सदस्य नमन दुबे द्वारा आयोजित किया गया । इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आसिफ अब्दुला अब्बासी सहित क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया सहित इंदौर अभिभाषक संघ इंदौर के सचिव कपिल बिरथरे, सहसचिव रत्नेश पाल , कार्यकरणी सदस्यगण सुनीता योगी व मनीषा पंड्या सहित भारी संख्या में अधिवक्ता – न्यायिक कर्मचारियों और पुलिस प्रशासन ने पौधरोपण किया । सभी ने इस अवसर पर प्रकृति को बचाने का संकल्प लिया ।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।