इंदौर, 13 नवंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: पूरे भारत में 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जो जनजातीय समाज के वीर बलिदानी महापुरुष “भगवान बिरसा मुंडा” की जयंती का प्रतीक है। इस अवसर पर इंदौर के जनजातीय समाज ने जनजाति विकास मंच के तत्वाधान में एक भव्य आयोजन किया जा रहा है, जो होलकर विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित होगा।
कार्यक्रम के संयोजक राधेश्याम जामले ने एक प्रेस वार्ता में संवाददाताओं को बताया कि इस आयोजन में जनजातीय समाज सहित विभिन्न समाजों के लगभग 15,000 से अधिक लोग शामिल होंगे। यह आयोजन सुबह 11 बजे से आरंभ होगा, जिसमें जनजातीय समाज के पारंपरिक नृत्य, लोकगीत, भजन और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके बाद समाज के सभी लोग रैली के रूप में टन्ट्या मामा चौराहे पर पहुँचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और फिर होलकर विज्ञान महाविद्यालय वापस लौटेंगे।
कार्यक्रम में शहीद समरसता मिशन के राष्ट्रीय संयोजक मोहन नारायण मुख्य वक्ता होंगे। शहर के गणमान्य नागरिक और विभिन्न समाजों के प्रमुख भी इस आयोजन में सम्मिलित होंगे। जनजातीय समाज इस दिन को अपने पारंपरिक वेशभूषा और वाद्य यंत्रों के साथ उत्सव के रूप में मनाने के लिए उत्साहित है।