चिकित्सा महाविद्यालय की स्मृति पुस्तक का हुआ विमोचन

इंदौर, 29 अप्रैल 2025

महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, इंदौर में मंगलवार को एक ऐतिहासिक और भावुक क्षण का साक्षी बना, जब कॉलेज के पूर्व अधिष्ठाताओं और सेवानिवृत्त चिकित्सकों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन मेडिकल टीचर एसोसिएशन, एमजीएम इंदौर के सौजन्य से किया गया, जिसमें पहली बार इतने सारे पूर्व डीन एक साथ एक मंच पर उपस्थित हुए।

समारोह का मूल उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में वर्षों से दिए गए अतुलनीय योगदान को सम्मानित करना और ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ के मंत्र को साकार करना रहा। कार्यक्रम में डॉक्टर शरद थोरा, डॉ. के सी शर्मा, डॉ. एम. के. सारस्वत, डॉ. राजकुमार माथुर सहित मुख्य अतिथियों में डॉ. अन्नपूर्णा बोस, डॉ. के. के. अरोरा, डॉ. हेमंत जैन, डॉ. खत्री और श्री देवेंद्र चावला जैसे विशिष्ट जन उपस्थित रहे, जिन्हें सम्मानित किया गया।

पूर्व अधिष्ठाताओं ने मंच से अपने प्रेरणादायी अनुभव साझा किए और इस बात पर जोर दिया कि चिकित्सा न केवल एक पेशा है, बल्कि यह सेवा, करुणा और समर्पण का मार्ग है। गरीब मरीजों की निःस्वार्थ सेवा, कार्य के प्रति निष्ठा और मानवीय मूल्यों की आवश्यकता को उन्होंने रेखांकित किया।

कार्यक्रम में वर्तमान डीन डॉ. अरविंद घंघोरिया ने इसे अपने जीवन का ‘सुनहरा पल’ बताते हुए कहा, “यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं अपने उन गुरुओं को सम्मानित कर रहा हूं, जिनकी शिक्षा आज भी हजारों मरीजों की जान बचा रही है। चिकित्सा वास्तव में एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ डॉक्टरों के हाथों में ईश्वर की शक्ति का आशीर्वाद होता है।”

इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे डॉ. सलिल भार्गव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया और महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सालय के इतिहास, वर्तमान परियोजनाओं और भविष्य की योजनाओं पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सालय के इतिहास, वर्तमान और भविष्य की योजनाओं पर आधारित एक स्मृति पुस्तक का भी विमोचन किया गया, जो संस्थान की यात्रा को दर्शाता है।

इस ऐतिहासिक सम्मान समारोह ने न केवल चिकित्सा क्षेत्र में किए गए योगदान को सराहा, बल्कि भावी पीढ़ी के चिकित्सकों के लिए प्रेरणा का सशक्त स्रोत भी प्रस्तुत किया।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *