इंदौर, 28 फरवरी 2025 – जबलपुर उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में यूनियन कार्बाइड, भोपाल के अपशिष्ट के निष्पादन का ट्रायल रन 27 फरवरी से पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में शुरू किया गया। 12 सीलबंद कंटेनरों में लाया गया यह अपशिष्ट पांच प्रकार का था, जिसमें सेविन रेसिड्यू, नेष्थॉल रेसिड्यू, रिएक्टर रेसिड्यू, सेमिप्रोसेस्ड पेस्टीसाइड और परिसर की मिट्टी शामिल थी।
इंदौर जनसंपर्क से प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ईन्सीनरेटर को 27 फरवरी की रात 10 बजे डीजल से चालू किया गया, ताकि तापमान 850-1100 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सके। 28 फरवरी को दोपहर 3 बजे से अपशिष्ट का दहन शुरू हुआ, जिसकी दर 135 किग्रा/घंटा रखी गई। फ्लू गैस शोधन हेतु स्प्रे ड्रायर, मल्टी साइक्लोन, ड्राय स्क्रबर, बैग फिल्टर और वेट स्क्रबर प्रभावी रूप से संचालित किए गए। उत्सर्जन की ऑनलाइन निगरानी की जा रही है, जिसके परिणाम निर्धारित मानकों के अनुरूप मिले।
इस प्रक्रिया का अवलोकन प्रमुख सचिव पर्यावरण विभाग डॉ. नवनीत कोठारी, संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर धार प्रियंक मिश्रा और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव ए.ए. मिश्रा ने किया।