रतलाम, 24 अप्रैल 2025 – गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल से होकर चलने वाली वलसाड–खातीपुरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए गए हैं।
रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 09007 वलसाड–खातीपुरा स्पेशल अब 22 मई 2025 तक चलेगी, जबकि वापसी दिशा में 09008 खातीपुरा–वलसाड स्पेशल को 23 मई 2025 तक विस्तारित किया गया है। यात्रियों के लिए इस ट्रेन की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है। ट्रेन के ठहराव, समय और कोच संरचना की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
गोरखपुर मंडल अवध एक्सप्रेस प्रभावित
उत्तर पूर्व रेलवे के गोरखपुर–कुसम्ही–गोरखपुर खंड में तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के कारण 26 अप्रैल 2025 को चलने वाली ट्रेन संख्या 19037 बान्द्रा टर्मिनस – बरौनी जंक्शन अवध एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। यह ट्रेन अब गोरखपुर कैंट, भटनी, छपरा ग्रामीण, मुजफ्फरपुर होते हुए जाएगी।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व ट्रेनों की अद्यतन जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर अवश्य जाएं।
– खेमराज मीना
जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम मंडल