इंदौर, 16 जुलाई 2024

इंदौर के विजयनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिन दहाड़े लूट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है मंगलवार शाम 4:30 बजे एक संदिग्ध ने बंदूक की नोंक पर लूट की। बदमाश ने हवाई फायर भी किए। और कैशियर को बैग फेंककर उसमें रुपये भरने का कहा। संदिग्ध मुंह पर मास्क लगाए था और रेनकोट पहले हुए था। हवाई फायर से लोग डर गए और वह रुपये बैग में लेकर फरार हो गया। सीसीटीवी में उसके पीछे एक व्यक्ति बाइक से भी जाता हुआ दिख रहा है।

प्रारंभिक तौर पर 7 से 10 लाख रुपये तक की राशि लूटना बताया गया था। लेकिन एक पुलिस वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद बैंक के अधिकारियों द्वारा गणना करने पर उक्त लूट की राशि 6 लाख 64 हजार रुपए होना, अधिकारिक रूप से बताया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।