इंदौर, 11 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: मध्य प्रदेश के इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र मेन प्लॉट बेंचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। विजय नगर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
घटना 15 जनवरी 2024 की है। लिम्बोदी निवासी 34 वर्षीय नैन्सी शर्मा ने सफायर हाइट निवासी विनोद मेहता को ₹9 लाख 62 हजार ,703 देकर प्लॉट बुक कराया और रशीद क्रमांक 006 प्राप्त की। आरोप है कि प्लॉट का विक्रय करने के बाद भी विनोद मेहता ने न तो प्लॉट का हस्तांतरण किया और न ही राशि वापस की। पीड़िता ने कहा कि उसे उसकी बुकिंग के नाम पर दी गई ₹9,62,703 पूरी राशि वापस कराई जाये। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) में केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।