इंदौर, 10 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: बूंदी में आयोजित अखिल भारतीय दिगंबर जैन बघेरवाल संघ की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र हरसौरा ने विमल चौधरी को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बघेरवाल संघ का शिरोमणि संरक्षक घोषित किया। इस अवसर पर समारोह में उपस्थित सभी समाजजनों ने चौधरी का करतल ध्वनि से स्वागत कर उन्हें बधाई दी।
विमल चौधरी, जो दिगंबर जैन समाज, सामाजिक संसद, इंदौर के मंत्री भी हैं, के इस सम्मान पर दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, महामंत्री सुशील पांड्या और प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने उन्हें हार्दिक बधाई दी। यह जानकारी सतीश जैन ने दी।