7 अगस्त 2024

भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ओलंपिक के फ़ाईनल खेलने से डिसक्वालिफ़ाई Disqualify हो गई हैं। उनका वजन 50 किलोग्राम से महज 100 ग्राम अधिक पाया गया है। बढ़े वजन की वजह से उन्हें फाइनल खेलने से डिसक्वालिफ़ाई कर दिया गया है। ओलंपिक संघ के इस फैसले पर भारत विरोध कर रहा है। रेसलिंग फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट करण ने कहा अयोग्यता पर अपील करेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘विनेश आप चैंपियन हैं’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट किया कि विनेश आप चैम्पियंस की चैंपियन हो। आप भारत का गौरव हो। आज का घटनाक्रम दुख देता है लेकिन उम्मीद करते हैं आप चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ेंगी ।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।