वार्षिक राउंड अप-2024: पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल की उपलब्धियाँ

इंदौर, 30 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने वर्ष 2024 में उपलब्धियों का लेखा-जोखा जारी किया है। रतलाम मंडल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्ष, अधोसंरचनात्मक विकास, यात्री सुविधाओं और रेल परियोजनाओं में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।

बुनियादी ढांचे का विकास और रेल परियोजनाओं की प्रगति

जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि इंदौर-दाहोद नई लाइन परियोजना के तहत टीही में लगभग 3 किमी लंबी टनल का निर्माण पूर्ण हुआ। साथ ही, टीही से धार तक ट्रैक बिछाने, स्टेशन भवन और अन्य कार्यों की गति तेज की गई है। नीमच-दाहोद दोहरीकरण के तहत, नीमच से हरकियाखाल और धौसवास से बड़ायला चौरासी तक 34 किमी खंड का दोहरीकरण कार्य पूरा हुआ। इसके अलावा, राऊ से डॉ. अम्बेडकर नगर तक लगभग 10 किमी खंड का दोहरीकरण कार्य भी संपन्न हुआ।

16 स्टेशनों पर स्टेशन भवन, प्लेटफार्म विस्तार

अमृत स्टेशन योजना के तहत, 16 स्टेशनों पर स्टेशन भवन, प्लेटफार्म विस्तार, फुट ओवर ब्रिज और अन्य सुविधाओं का पुनर्विकास किया जा रहा है। रतलाम मंडल में लगभग 112 किमी में बाउंड्री वॉल/फेंसिंग कार्य भी पूरा किया गया। इसके साथ ही, 160 किमी प्रति घंटे की गति से ट्रेनों के संचालन के लिए रतलाम-नागदा खंड में 2×25 केवी ओएचई सिस्टम स्थापित किया गया, जो भारतीय रेलवे में पहली बार हुआ है।

17 मानवयुक्त समपार फाटकों को बंद किया गया और 4 रोड ओवर ब्रिज तथा 5 रोड अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया। साथ ही, नागदा से रतलाम, पंचपिपलिया से भैरोगढ़ तक कुल 108 किमी में कवच का सफल परीक्षण भी किया गया।

यात्री सुविधाओं का विस्तार

मंदसौर स्टेशन पर लो लेवल प्रतीक्षालय को रिनोवेट कर हाई लेवल प्लेटफार्म के अनुरूप बनाया गया। इसके साथ ही, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज स्टेशन पर तीन नई लिफ्टें स्थापित की गईं। दाहोद रेलवे स्टेशन पर नया सर्कुलेटिंग एरिया, टॉयलेट ब्लॉक और एयर कंडीशंड वेटिंग हॉल का निर्माण हुआ। रतलाम स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 2 पर प्रतीक्षालय को रिनोवेट किया गया और प्लेटफार्म संख्या 7 की ओर नया सर्कुलेटिंग एरिया बनाया गया।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *