WPPS ने गेहूं और गेहूं उत्पादों पर दूसरे CEO सम्मेलन की घोषणा की
24-25 अप्रैल, 2025 को इंदौर के Marriott होटल में होगा आयोजन

इंदौर, 14 नवंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: व्हीट प्रोडक्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (WPPS) ने घोषणा की है कि 24-25 अप्रैल, 2025 को इंदौर के Marriott होटल में गेहूं और गेहूं उत्पादों पर दूसरा CEO सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। भारत में 1988 से गेहूं और गेहूं उत्पादों के प्रचार में योगदान दे रही WPPS का यह दूसरा CEO सम्मेलन है। पहले सम्मेलन का आयोजन दिल्ली में हुआ था, जो सफल रहा। इस बार फिर वैश्विक नेताओं, उद्योग विशेषज्ञों और सरकारी अधिकारियों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि गेहूं उद्योग के प्रमुख मुद्दों, नए रुझानों और भविष्य की दिशा पर चर्चा की जा सके।

WPPS अध्यक्ष अजय गोयल ने कहा, “दूसरा CEO सम्मेलन गेहूं उद्योग के भविष्य को आकार देने की दिशा में हमारा एक अहम कदम है। हम गेहूं और गेहूं-आधारित उत्पादों के प्रचार में वैश्विक नेता के रूप में नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह आयोजन उद्योग के नेताओं को एक ऐसा मंच प्रदान करेगा, जहां वे विचार साझा कर सकेंगे और उद्योग के सामने मौजूद चुनौतियों और अवसरों पर मंथन कर सकेंगे। हमें इंदौर में इस आयोजन के लिए विश्व भर के विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं का स्वागत करने में गर्व महसूस हो रहा है।”

2025 के इस आयोजन में 500 से अधिक प्रतिभागियों के आने की संभावना है, जिनमें आटा मिलिंग, बेकिंग, खाद्य प्रसंस्करण और कृषि व्यवसाय क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे। सम्मेलन में वैश्विक व्यापार गतिशीलता, मिलिंग और गेहूं उत्पादों में नवाचार, और सतत प्रथाओं पर विचार-विमर्श होगा।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।