इंदौर, 10 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: अभ्यास मंडल द्वारा युवा नेतृत्व को उभारने और सामाजिक सरोकार से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित “युवा उड़ान” कार्यशाला का पोस्टर विमोचन एक विशेष कार्यक्रम में किया गया। यह कार्यशाला युवाओं द्वारा युवाओं के लिए आयोजित की जाएगी।

कार्यशाला 12 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक आयोजित होगी। इसमें “मेरा शहर, शहर विकास में मेरी भूमिका,” “राष्ट्र चिंतन,” “नागरिक बोध,” “साइबर सिक्योरिटी,” और “नशा मुक्ति” जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। साथ ही, युवा प्रतिभागी खुले मंच पर अपनी बात भी रख सकेंगे। कार्यशाला में भाग लेने के लिए युवाओं को निर्धारित पंजीकरण फॉर्म भरना अनिवार्य है। कार्यशाला में भाग लेने वाले युवाओं को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में विशेष अतिथियों और युवा प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। आयोजकों ने बताया कि यह एक दिवसीय कार्यशाला युवाओं को जागरूक और सशक्त बनाने के लिए आयोजित की जा रही है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।