इंदौर जिले के 2561 मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू
विजयवर्गीय और मेंदोला ने डाला वोट
इंदौर
मध्य प्रदेश विधान सभा की 230 सीटों के लिए निर्वाचन 2023 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इंदौर जिले के 9 विधान सभा क्षेत्रों के 2561 मतदान केन्द्रों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। सुबह से महिला मतदाता ज्यादा पहुँच रहे हैं। विधान सभा 1 से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर-2 से भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला अपना मत डाल चुके हैं। इंदौर 2561 मतदान केन्द्रों के लिए 11 हजार अधिकारी/ कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
इंदौर के 27.55 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों का भाग तय
इंदौर में इस बार 27.55 लाख मतदाता इंदौर की नौ विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का चयन करेंगे। इस बार इन नौ विधान सहा सीटों पर 92 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें सबसे ज्यादा विधानसभा-5 में 17 प्रत्याशी हैं।
मध्य प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 10.39 प्रतिशत वोटिंग