इंदौर में आयोजित दिगंबर जैन समाज के परिचय सम्मेलन में पहले दिन 40 रिश्ते तयइंदौर में आयोजित दिगंबर जैन समाज के परिचय सम्मेलन में पहले दिन 40 रिश्ते तय

इंदौर में आयोजित दिगंबर जैन समाज के परिचय सम्मेलन में पहले दिन 40 रिश्ते तय

इंदौर

मध्य प्रदेश के इंदौर में दिगंबर जैन परवार सभा के तहत एयरपोर्ट रोड स्थित अंजनी नगर में आयोजित अखिल भारतीय दिगंबर जैन समाज के परिचय सम्मेलन में 600 प्रत्याशियों ने भाग लिया। सम्मेलन के प्रमुख संयोजक गौतम जैन व सभा के महामंत्री सतीश जैन ने बताया कि हर वर्ष औसतन 70 – 80 रिश्ते तय होते हैं। शनिवार को करीब 40 रिश्ते तय हुए और दूसरे दिन भी तय होने की उम्मीद है । रविवार को सुबह 11:00 बजे से सम्मेलन में जीवनसाथी की तलाश शुरू होगी।

कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को श्रीमती सविता जैन, सरिता जैन, मीना जैन व प्रीति सिंघई के मंगलाचरण से हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश चंद जैन ‘ नेताजी ‘ ने की। अतिथि राजीव जैन पार्षद एवं राकेश जैन ‘ चेतक ‘ रहे । भगवान महावीर स्वामी के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्जवलन भी इनके साथ ही स्वागत अध्यक्ष विनय चौधरी, सरदार मल जैन, शरद रावत व अशोक जैन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अरविंद जैन सर, नेमीचंद बड़कुल, अभय जैन एडवोकेट, जयकुमार जैन, प्रमोद जैन आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। सम्मेलन का संचालन सतीश जैन, श्रीमती इंदिरा जैन, सुनीता जैन मंटा ने किया एवं आभार डॉक्टर प्रकाश जैन ने माना।