इंदौर में मतदान जागरूकता संवाद आज

मार्केट-होटल और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि रखेंगे विचार

इंदौर, 23 अप्रैल, 2024

            लोकसभा चुनाव को देखते हुये इंदौर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के संबंध में विभिन्न गतिविधियां लगातार जारी है। इसी सिलसिले में एक महत्वपूर्ण मतदान जागरूकता संवाद कार्यक्रम 23 अप्रैल मंगलवार को दोपहर बाद चार बजे से एआईसीटीएसएल सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर आशीष सिंह करेगें। इस कार्यक्रम में मार्केट एसोसिएशन, खाद्य सामग्री एसोसिएशन, कैफे, मॉल होटल एसोसिएशन आदि संस्था/संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूक करने के संबंध में विस्तार से चर्चा कर आगामी गतिविधियों के बारे में निर्णय लिये जायेगें।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।