एमपीसीए के पूर्व सचिव कनमड़ीकर का रविवार को निधन
14 जनवरी को टी-20 मैच समाप्त होने के बाद होल्कर स्टेडियम से महालक्ष्मी नगर स्थित घर जाते वक्त हुआ था हादसा
इंदौर
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के सचिव रहे मिलिंद कनमड़ीकर का रविवार को निधन हो गया है। कनमड़ीकर एक वाहन की टक्कर लगने से घायल हुए थे, जिससे उनके सर में गंभीर चोट लगी थी। कनमड़ीकर के साथ हादसा उस वक्त हुआ था, जब वे 14 जनवरी को टी-20 मैच समाप्त होने के बाद रात को होलकर स्टेडियम से महालक्ष्मी नगर स्थित अपने घर जाने के लिए निकले थे। वे बांबे अस्पताल चौराहे पर पहुंचे तो रिक्शा चालक ने कॉलोनी तक जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद वे पैदल ही घर के लिए निकल गए, लेकिन किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। सिर की गंभीर चोट के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन रविवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर टक्कर मारने वाले वाहन की खोजबीन शुरू कर दी है। शव को भी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। कनमड़ीकरण एमपीसीए सचिव 5 साल रहे हैं।