चेन स्नैचिंग के दो आरोपी इंदौर पुलिस की गिरफ्त में

चेन स्नैचिंग के दो आरोपी इंदौर पुलिस की गिरफ्त में

इंदौर, 12 अप्रैल 2024

[email protected]

मध्य प्रदेश के इंदौर की अपराध शाखा और लसुडिया पुलिस ने चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम दिलीप पगारे उम्र 31 साल निवासी शांति नगर मुसाखेडी तथा रवि पाटनी उम्र 43 साल निवासी देवदर्शन अपार्टमेंट टेलीफोन नगर इन्दौर  हैं। इनमें रवि आदतन अपराधी बताया जा रहा है ,  जिसके विरूद्ध पूर्व में भी लूट के 04 प्रकरण पंजीबद्ध पाए गए हैं। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन एवं लूटी हुई सोने की चैन बरामद की गई है ।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूला कि उन्होने बिना पंजीयन क्रमांक की अपाचे दो पहिया वाहन से 15 दिसंबर 2023 को  बॉम्बे हॉस्पिटल के पास से जा रही एक स्कूटी सवार युवती के गले से चेन झपटी थी । आरोपियों ने बताया कि उनके ऊपर कर्ज अधिक हो गया था, जिसकी वजह से वे अपराध करने लगे थे।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।