इंदौर के अभय प्रशाल में डाक टिकटों की प्रदर्शनी आयोजित

डाक टिकटों के जरिये दिखाया गया कवि-संतों, महापुरुषों, फिल्मी सितारों का योगदान

इंदौर के अभय प्रशाल में 154 डाक टिकटों की प्रदर्शनी आयोजित

इंदौर

इंदौर के लाभ मंडपम अभय प्रशाल में आयोजित नवें इंदौर म्यूजिक फेस्टिवल में जहां देश के श्रेष्ठतम कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं एवं दर्शकों का मनमोहा वहीं एक नवाचार के तहत भारतीय डाक विभाग द्वारा यहाँ दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका रविवार को समापन हुआ। खास बात यह रही कि इस प्रदर्शनी में 154 टिकट रखे गए थे जो आजादी के पश्चात भारतीय शास्त्रीय संगीत, भारतीय फ़िल्म संगीत, वाद्य यंत्रों, गीतकार, संगीतकार, कवि, संत, भारतीय नृत्य शैलियां, संगीत निर्देशक, पार्श्व गायक एवं गायिकाएं , फिल्म अभिनेता , अभिनेत्रियों के योगदान के थे।

इंदौर डाक विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस प्रदर्शनी में लक्ष्मीकांत जैन वरिष्ठ डाक टिकट संग्राहक के संग्रह को प्रदर्शित किया गया है । जिसमें मुख्य रूप से महान संत कवि सूरदास, रविदास, महर्षि वाल्मीकि, संत एकनाथ, संत तुकाराम, फिल्म जगत से आरडी बर्मन, ओपी नैयर, उत्पल दत्त, स्मिता पाटिल ,सुरैया, मधुबाला, कुमारी, भूपेंद्र हजारिका और अन्य ख्याति नाम कलाकारों पर जारी डाक टिकिटों को प्रदर्शित किया गया है ।

 जीपीओ पोस्ट ऑफिस के वरिष्ठ अधिकारी श्रीनिवास जोशी ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य आमजन को डाक टिकटों के माध्यम से भारतीय शास्त्रीय संगीत फिल्म संगीत फिल्म कलाकार गायक कलाकार एवं इस विधा से जुड़े सभी कलाकारों जिन पर भारतीय डाक विभाग द्वारा डाक टिकट जारी किए गए हैं, के माध्यम से उन सभी को उन सभी के योगदान को आमजन तक पहुंचाना है।

 इस अवसर पर पंडित गौतम काले, पद्मश्री विजय घाटे,पद्मश्री भालू मोंढे, पद्मश्री जनक पलटा एवं उपस्थित सभी कलाकारों एवं श्रोताओं द्वारा इस प्रदर्शनी को भरपूर प्रतिसाद दिया गया।

सुश्री प्रीती अग्रवाल पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र द्वारा इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा आने वाले समय में भिन्न-भिन्न विषयों पर इंदौर जीपीओ फिलेटली ब्यूरो में डाक टिकट एवं विशेष आवरण की प्रदर्शनी लगाने का आश्वासन दिया गया ताकि आमजन डाक टिकटों एवं विशेष आवरणों के माध्यम से देश के हर घटनाक्रम हर विषय पर डाक टिकटों के माध्यम से उसके निरंतर प्रगति के सफर को जान सके ।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।