इंदौर। शहर के प्रख्यात सर्जन एवं सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ. दिलीप कुमार आचार्य को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की “स्टैंडिंग कमेटी ऑन कैंसर प्रिवेंशन एंड टोबैको कंट्रोल” का पुनः राष्ट्रीय चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वे पिछले करीब 25 वर्षों से कैंसर की रोकथाम, इससे बचाव, इसकी शीघ्र पहचान तथा तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इस राष्ट्रीय समिति में देशभर से कुल 12 डॉक्टरों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। समिति का कार्यकाल दो वर्षों का रहेगा।

डॉ. आचार्य ने कहा कि भारत में कैंसर की शीघ्र पहचान और इससे बचाव के लिए काफी प्रगति हुई है, लेकिन अभी भी इस दिशा में बहुत कार्य किया जाना बाकी है। उन्होंने स्मोकलेस तंबाकू के बढ़ते प्रचलन पर चिंता जताते हुए इसे रोकने की आवश्यकता पर बल दिया।

डॉ. आचार्य की इस उपलब्धि पर IMA इंदौर शाखा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उन्हें विशेष रूप से बधाई दी है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *