पाईल्स एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन का शिविर एक और दो मई को

इंदौर

रॉबर्ट्स नर्सिंग होम इंदौर में 1 एवं 2 मई 2024 को रोटरी क्लब ऑफ इंदौर के सहयोग से पाइल्स एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु शिविर आयोजित किया जायेगा । इस शिविर में ऑपरेशन रियायती दरों होंगे । शहर के प्रसिद्ध एवं अनुभवी सर्जन डॉ. अपूर्व चौधरी, डॉ. प्रणव मंडोवरा एवं डॉ. संजय हवलदार द्वारा ऑपरेशन्स किये जायेंगे। नर्सिंग होम के मानद सचिव डॉ. विजयसेन यशलाहा ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति 07313695090, 07313695087 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।