बैतूल लोक सभा सीट पर अब 7 मई को मतदानबैतूल लोक सभा सीट पर अब 7 मई को मतदान

बैतूल लोक सभा सीट पर अब 7 मई को मतदान

बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद निर्वाचन आयोग ने जारी किया नया कार्यक्रम  

इंदौर

मध्य प्रदेश के बैतूल लोक सभा सीट पर बहुजन समाजवादी पार्टी ( बसपा ) प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन के बाद यहाँ चुनाव स्थगित हो गया है। 10 अप्रैल को निर्वाचन आयोग ने नया शेड्यूल जारी किया है, जिसके मुताबिक अब यहाँ तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा । यदि बसपा अपने किसी प्रत्याशी को फिर से चुनावी मैदान में उतारती है तो वह 19 अप्रैल तक नामांकन कर सकता है ।

12 अप्रैल को गज़ट नोटिफिकेशन जारी होगा

19 अप्रैल तक बसपा प्रत्याशी कर सकता है नामांकन

20 अप्रैल को स्क्रूटनी होगी

22 अप्रैल तक नाम वापस ले सकता है।

7 मई को होगा मतदान

4 जून को मतगणना

दरअसल यहाँ से बसपा प्रत्याशी का 9 अप्रैल को निधन हो गया है, जबकि यहाँ दूसरे चरण में चुनाव होने थे। 8 अप्रैल को नाम वापसी की तारीख थी और 26 अप्रैल को चुनाव होने थे, लेकिन एक प्रत्याशी के निधन के बाद चुनाव आयोग ने यहाँ चुनाव स्थगित कर दिया था। बुधवार को भारतीय निर्वाचन आयोग ने नया कार्यक्रम जारी किया है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।