मोदी का रोड शो हाई कोर्ट के आदेशों की अवहेलना

भाजपा उम्मीदवारों का साथ न होना साफ दर्शाता है मोदी को इनसे उम्मीदें नहीं- कांग्रेस

इंदौर

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता चरण सिंह सपरा ने आज प्रेस कांफ्रेंस में इंदौर में मंगलवार को हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो पर सवाल उठाए।

उन्होंने रोड शो को है कोर्ट के आदेशों की अवहेलना बताया। उल्लेखनीय है इंदौर हाई कोर्ट ने बड़ा गणपति से राजबाड़ा तक पारंपरिक आयोजनों को छोड़ कर सार्वजनिक आंदोलन , धरना, प्रदर्शन और अन्य आयोजनों पर रोक लगा रखी है।
कांग्रेस द्वारा लगातार निर्वाचन आयोग में शिकायतों पर सुनवाई न होने पर साठ गांठ का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा मोदी के रोड शो में भाजपा उम्मीदवारों को साथ न रखना साफ दर्शाता है कि मोदी को महासचिव समेत अन्य उम्मीदवारों से कोई उम्मीद नहीं है। मोदी लोक सभा की तैयारी के लिए कल इंदौर में रोड शो किये हैं।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।