मैसूरु से अजमेर के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन, कुल 12 फेरे होंगे

रतलाम, मंदसौर, नीमच में होगा स्टोपेज

इंदौर

ग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए रतलाम मंडल से होकर मैसूरु से अजमेर के लिए स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 12 फेरे चलेगी।

जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल खेमराज मीना ने बताया कि गाड़ी संख्‍या 06281 मैसूरु अजमेर स्‍पेशल 13 अप्रैल, 2024 से 18 मई, 2024 तक मैसूरु से प्रति शनिवार को 10.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(21.05/21.15,रविवार), मंदसौर(22.20/22.22), नीमच(23.05/23.07) एवं चित्‍तौड़गढ़(00.30/00.35, सोमवार) होते हुए सोमवार को 04.00 बजे अजमेर पहुँचेगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 06282 अजमेर मैसूरु स्‍पेशल 16 अप्रैल, 2024 से 21 मई, 2024 तक अजमेर से प्रति मंगलवार को  20.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़(23.15/25.25), नीमच(00.15/00.17, बुधवार), मंदसौर(01.10/01.12), रतलाम(03.10/03.20) होते हुए  गुरुवार को 16.40 बजे मैसूरु पहुँचेगी। 

5 एसी, 12 स्लीपर व 1 सामान्य कोच रहेगा

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में मंडया, केएसआर बेंगलूरु, तुमकूर, अरसीकेरे, चिक्‍कजाजूरु, दावणगेरे, हरिहर, हावेरि, बेलगावि, हुब्‍बल्लि, धारवाड, मिरज, सांगली, पुणे, कल्‍याण, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच एवं चित्‍तौड़गढ़ स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, 12 स्‍लीपर एवं एक सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

खेमराज मीना ने बताया ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।