शरद रावत परवार समाज मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्वाचितशरद रावत परवार समाज मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्वाचित

शरद रावत परवार समाज मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्वाचित

राजेश जैन दद्दू

इंदौर

[email protected] 

श्री चंदाप्रभु दिगंबर जैन परवार समाज मानव सेवा ट्रस्ट के  त्रि वार्षिक चुनाव अंजनी नगर स्थित समाज के चंदा प्रभु मांगलिक भवन में संपन्न हुए जिसमें युवा समाजसेवी शरद रावत निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए।  राजेश डी जेन एवं भूपेंद्र जैन चुनाव अधिकारी थे । शरद रावत  निवृत्तमान अध्यक्ष राजेश जैन लॉरेल का स्थान लेंगे।

मानव सेवा ट्रस्ट की स्थापना वर्ष 1996 में दिगंबर जैन परवार समाज के तात्कालीन अध्यक्ष केवलचंद रावत ने अपनी षष्ठि पूर्ति के उपलक्ष्य में अपनी ओर से ₹10,0000 की दान राशि से इस ट्रस्ट की स्थापना की थी । वर्तमान में समाज के सहयोग से एकत्रित 80 लाख रुपए ट्रस्ट की कार्यशील पूंजी है, जिसके ब्याज एवं अन्य माध्यम से प्राप्त दान राशि से प्रतिवर्ष 4 से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता समाज के आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के परिवार के बच्चों को शिक्षा एवं बीमारों को उपचार हेतु स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाती है । वर्तमान में ट्रस्ट के 345 ट्रस्टी सदस्य हैं जिनका भरपूर सहयोग ट्रस्ट को प्राप्त होता है ।

निर्वाचन अधिकारी द्वारा शरद रावत के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा होते ही सर्वप्रथम निवृतमान अध्यक्ष राजेश लॉरेल ने रावत को पुष्पमाला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी तत्पश्चात मीटिंग  में उपस्थित डॉक्टर, जैनेंद्र जैन, अरविंद जैन बंडु, राहुल स्पोर्ट्स, राजीव जैन बीड़ीवाले, अनिल जैनको, राकेश चेतक, अनिल रावत,राजेश जैन दद्दू, राजू अलबेला, अरविंद सोधिया, कमल जैन चैलेंजर सुदीप जैन आदि गणमान्य ट्रस्टियों एवं समाज जनों ने रावत को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । चुनाव के पूर्व संपन्न ट्रस्ट की साधारण सभा मे वर्तमान अध्यक्ष राजेश लॉरेल ने अपना कार्यकाल पूरा होने पर विदाई भाषण पढ़ते हुए अपने 9 वर्षीय कार्यकाल में सभी ट्रस्टियों से प्राप्त सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया । संचालन विपुल बांझल ने किया।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।