सेज यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर समेट 5 के खिलाफ प्रकरण दर्ज

मृतक ने अपने यूट्यूब पर आरोपियों पर मानसिक प्रताड़णा के आरोप लगाए थे

इंदौर

मप्र की बेटमा थाना पुलिस ने एक छात्र की आत्महत्या के लगभग 2 साल बाद केस दर्ज किया है। थाना बेटमा अंतर्गत कालीबिल्लौद की प्रभातम कॉलोनी में मृतक अरुण पटेल ने 6 मई 2022 को अपने निज निवास पर आत्महत्या आकर ली थी। मरने के पहले मृतक ने अपने यूट्यूब चैनल पर सेज यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर अनिल पटवारी समेत अन्य पर मानसिक प्रताडना देने आरोप लगाए थे। मृतक के पिता गिरजा प्रसाद ने मृतक का मोबाइल फोन पुलिस को सौंपा है, जिसमें जांच के दौरान सुसाइड नोट सामने आया है।

पुलिस के मुताबिक मृतक के द्वारा अपने यू ड्यूब चैनल पर सुसाइड नोट में सेज यूनिवर्सिटी  डायरेक्टर अनिल पटवारी, प्रोफेसर नीरज डोंगरे, स्टूडेन्ट वंदना, नीरज सावले और  प्रेसीडेन्ट एनएससूआई रवि चौधरी के द्वारा मारपीट कर मानसीक रुप से प्रताडित किये जाने के कारण आत्महत्या करना बताया । पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 (आत्महया के लिए उकसाना ) और 34 (समान नियत से किया गया कृत्य) में केस दर्ज किया है।

यूनिवर्सिटी प्रबंधन का वर्जन प्राप्त होने पर प्रकाशित किया जा सकेगा।

खबर अपडेट हो रही है।