अपना घर बचाने में विफल रही मध्य प्रदेश कांग्रेस

इंदौर, 04 जून 2024

मध्य प्रदेश में कांग्रेस सभी 29 सीटों पर पीछे चल रही है । राजगढ़, रतलाम, झाबुआ जैसी मजबूत सीटों पर भी कांग्रेस शुरुआत से पिछड़ती जा रही है । पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ अपने ही गढ़ छिंदवाड़ा में अपने ही पुत्र और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ की सीट गँवाते हुए दिख रहे हैं । उधर मध्य प्रदेश कांग्रेस के दूसरे ध्रुव या यूं कहें दूसरे गुट के नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने ही गृह क्षेत्र में मुंह की खाते हुए दिख रहे हैं।


आपको बता दें कि भाजपा ने मप्र की सभी 29 सीटो पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जबकि कांग्रेस 27 सीटों पर ही चुनावी मैदान में अपने प्रत्याशी उतार सकी है ।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।