आत्मा प्रफुल्लित है कि मंदिर वहीं बना है जहां संकल्प लिया था- योगी आदित्यनाथआत्मा प्रफुल्लित है कि मंदिर वहीं बना है जहां संकल्प लिया था- योगी आदित्यनाथ

अयोध्या/ इंदौर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम लला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद  1:46 पर अपना उद्बोधन रामलला और भारत माता की जय के उद्घोष से शुरू किया। 15 मिनट के अपने उद्बोधन में योगी ने कहा कि 500 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद आज राम लला विराजित हो रहे हैं। 500 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद भावनाएं व्यक्त करने शब्द नहीं मिल रहे हैं। मन भावुक और भाव विभोर है। पूरा देश राममय है, ऐसा लग रहा है कि हम त्रेता युग में आ गए हैं। भारत को इसी दिन की प्रतीक्षा थी। इस संघर्ष में अनेक विभूतियाँ इस धरा धाम से साकेत धाम में लीन हो गई। शायद भारत पहला ऐसा बहुसंख्यक समाज है जिसने अपने आराध्य की स्थापना के लिए इतनी लंबी लड़ाई लड़ी हो। आज वो क्षण आ ही गया। आत्मा प्रफुल्लित है कि मंदिर वहीं बना है जहां संकल्प लिया था। संकल्प की पूर्णता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन ।https://newso2.com/?p=1317