इंदौर पुलिस का मोबाइल फोन चुराने वाली गैंग के 27 लोगों को पकड़ने का दावा  

इंदौर पुलिस का मोबाइल फोन चुराने वाली गैंग के 27 लोगों को पकड़ने का दावा  

इंदौर, 12 अप्रैल, 2024

[email protected]

मध्य प्रदेश के इंदौर की पुलिस ने भीड़ भाड़ वाले स्थानों से मोबाइल उड़ाने वाली गैंग के 27 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 32 मोबाइल फोन बरामद किए हैं जिनकी कीमत लगभग 8 लाख आँकी जा रही है।

इंदौर पुलिस के अनुसार जूनी इंदौर पुलिस और थाना रावजी बाजार पुलिस की टीमें अलग अलग स्थानों पर सादा वर्दी में लगाई गई । उक्त टीमों द्वारा ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनकी जानकारी एकत्र कर संयुक्त रुप से ऐसे एक गिरोह को पकड़ा गया जो त्यौहारों आदि की भीड़ में शामिल होकर मौके का फायदा उठाकर आम लोगों की जेब से मोबाईल फोन निकाल लेते थे। पुलिस द्वारा ऐसे 27 लोगों की गैंग को पकड़ा हैं जिसमें 9 पुरुषों के साथ महिलाएँ व नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। इनके कब्जे से विभिन्न कंपनी (आईफोन, सेमसंग आदि) के महंगे 32 मोबाईल फोनों का जखीरा बरामद किया गया है जिसकी  कीमती लगभग 8 लाख रुपये हैं।  आरोपियों से पूछताछ जारी हैं, जिनसे अन्य घटनाओं का खुलासा होने की भी संभावना हैं।

पकड़े गये पुरुष आरोपियों के नाम-

 1. सोनू पवाँर उम्र 20 साल निवासी  औरंगाबाद महाराष्ट्र,

2. शुभम  सोलंकी उम्र 21 साल निवासी लासून गाँव महाराष्ट्र,

 3. रोहित उम्र 19 साल निवासी गुलगाँव पठार साँची जिला रायसेन,

4. गणेश उदवंडिया, उम्र 25 वर्ष, निवासी बोरबई हरनिया दादी, जिला छिंदवाड़ा,

5. कालू पादरी उम्र 19 साल निवासी सोहागपुर जंगली टोला होशंगाबाद,

6. कानिया  उम्र 23 साल निवासी नगदरा टोला सोहागपुर होशंगाबाद,

7. विनोद मोगिया उम्र 25 साल निवास ज्ञानपुरा गुलगाँव जिला रायसेन,

8. सुजित उम्र 19 साल निवासी गुलगाँव जिला रायसेन,

9. लक्की  पादरी उम्र 19 साल निवासी सोहागपुर जंगली टोला होशंगाबाद।