इंदौर में दो दिवसीय दिगंबर जैन परिचय सम्मेलन आज सेइंदौर में दो दिवसीय दिगंबर जैन परिचय सम्मेलन आज से

इंदौर में दो दिवसीय दिगंबर जैन परिचय सम्मेलन आज से

देश विदेश से पहुंची 600 प्रविष्टियां

इंदौर

दिगंबर जैन परवार सभा द्वारा सकल दिगंबर जैन समाज के विवाह योग्य युवक – युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन 13 – 14 जनवरी 2024 को अंजनी नगर स्थित , श्री चंद्र प्रभु मांगलिक भवन, एरोड्रम रोड पर शनिवार सुबह शुरू हुआ। इसके लिए देश-विदेश से करीब 600 प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। सम्मेलन में देश के कई शहरों से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। सम्मेलन की अध्यक्षता ख्यात कोल व्यवसायी अनिल जैन  ‘ जैनको  ‘स्वागत अध्यक्ष उद्योगपति विनय चौधरी, सरदारमल जैन, शरद रावत एवं अशोक जैन हैं। दीप प्रज्जवलन कर्ता  मनोज मोदी एवं चित्र अनावरण कर्ता राकेश जैन ‘ चेतक ‘ हैं ।

    सभा के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन नेताजी ने बताया कि सम्मेलन के दौरान परिचय पुस्तिका  ‘ परिणय- मिलन 2024 ‘ का विमोचन भी होगा। संपादक मंडल के सदस्य हैं, डॉ प्रकाश जैन, अरविंद जैन  ‘सर ‘ व जय कुमार जैन।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।