क्या भ्रष्ट सत्ता और सिस्टम बेलगाम हो चुका है ?
इंदौर, 7 नवंबर 2023
आज इंदौर प्रेस क्लब में ‘आमने-सामने’ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राज्य कांग्रेस के शीर्ष नेता जीतू पटवारी ने भी एक प्रश्न का जवाब में यह मान ही लिया कि सार्वजनिक क्षेत्रों में लोक स्वास्थ्य सेवाएँ अब पूरी तरह प्राइवेट अस्पतालों के सुपुर्द ही की जा सकती हैं। उन्होने कांग्रेस के घोषणा पत्र का उल्लेख करते हुए दोहराया कि यदि राज्य में हमारी (कांग्रेस) सरकार आती है तो प्रत्येक नागरिक को 25 लाख रु का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। पटवारी से इस पर यह पूछा गया कि 25 लाख का बीमा देना तो महज एक विकल्प हो सकता है लेकिन क्या सार्वजनिक लोक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाना आज और भविष्य की जरूरत नहीं है, इस प्रश्न पर उन्होने स्वीकार किया कि दरअसल सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की योजनाएँ और होने वाले सरकारी राजस्व की खर्च की बढ़ी राशि आमतौर पर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है। यही वजह है कि हम नागरिकों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा विकल्प देने की स्वतन्त्रता देना चाहते हैं। 25 लाख का बीमा मिलने से व्यक्ति मन मुफीद अस्पताल में इलाज करा सकेगा।