जैन समाज की बैठक सम्पन्न

दिगंबर जैन समाज (सामाजिक संसद) , इंदौर की साधारण सभा संपन्न

महावीर जन्म कल्याणक व 10 लक्षण पर्व के विजेताओं को किया पुरस्कृत

सतीश जैन, इंदौर

दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर की साधारण सभा रविवार की रात्रि को जाल ऑडिटोरियम कंचन बाग, में संपन्न हुई। मंगलाचरण के पश्चात भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथि संदीप जैन (मोयरा स्टील ) के साथ ही समाज के पदाधिकारियों राजकुमार पाटोदी, श्रीमती पुष्पा कासलीवाल, एम के जैन, विमल अजमेरा विमल गांधी, बाहुबली पांड्या , दिलीप पाटनी, प्रतिपाल टोंग्या , हंसमुख गांधी,पदम मोदी, आदेश्वर जैन आदि ने किया।

  समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक संसद ने पिछले वर्ष में कई कार्य किये। जिनमें प्रमुख है बच्चों की फीस भरना, चिकित्सा सहयोग करना , महावीर जी व सम्मेद शिखर जी पर ट्रेन स्टॉपेज करवाना। सबसे महत्वपूर्ण कार्य था – आचार्य विहर्ष सागर जी महाराज ससंघ का ऐतिहासिक चातुर्मास करवाना, दलाल बाग में तीन दिवसीय महार्चना कार्यक्रम करवाना(10 से 12000 समाज जनों की उपस्थिति में), मुकुट सप्तमी पर सम्मेद शिखरजी तीर्थ की रचना करवाना , दीपावली पर पावापुरी जी की रचना करवाना एवं लाडू चढ़वाना, 15 अगस्त को राजवाड़ा से अचार्य संघ का देश के नाम संदेश प्रसारित करवाना, निशुल्क विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करवाना आदि।

    समाज के प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि इस अवसर पर जैन समाज को दिए गए सहयोग के लिए सांसद शंकर लालवानी महोदय का स्वागत किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं हमेशा जैन समाज के साथ हूं। इस वर्ष स्वर्ण रथ सारथी बने कुशलराज जैन ‘पमपम ‘ – कमलेश जैन परिवार का सम्मान भी उन्होंने साफा व माला पहनाकर  कर  किया।

   मंचों की संख्या कम करके सभी समाजजन सीधे जुलूस में सम्मिलित हों- जैन

स्वर्ण रथ यात्रा एवं भव्य जुलूस के प्रमुख संयोजक एम के जैन साहब ने कहा कि इस वर्ष शोभायात्रा में एक भी बड़ा ट्राला नहीं रहेगा। रास्ते में कोई भी खाद्य पदार्थ आदि वितरित नहीं करेगा। धर्मेंद्र जैन सिमकेम ने कहा कि हम सभी को 2:30 बजे कांच मंदिर पर ही एकत्रित होना चाहिए।  जैन ने कहा कि मंचों की संख्या कम करके सभी समाजजन सीधे जुलूस में सम्मिलित हों। विजय कासलीवाल ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन सुशील पांडया ने किया और आभार मनोहर झाँझरी एवं राजेन्द्र सोनी ने माना ।

 महामंत्री सुशील पांड्या ने बताया कि अंत में महावीर जयंती एवं 10 लक्षण पर्व के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए वो इस प्रकार हैं –

महावीर जयंती शोभायात्रा के निर्णायक मंडल में 9 सदस्य थे-

प्रथम स्थान – श्री दिगंबर जैन खरौआ हुआ समाज एवं श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन परवार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट, मल्हारगंज

 द्वितीय स्थान- दि. जैन बघेरवाल समाज,दि . सोशल ग्रुप इंदौर नगर  एवं श्री पार्श्वनाथ दि. जैन मंदिर, नंदा नगर

तृतीय स्थान –दिगंबर जैन सोशल ग्रुप इंदौर मेन एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जीनियस

10 लक्षण पर्व के निर्णायक मंडल के तीन सदस्य थे

सुभाष सेठिया,  भरत शास्त्री एवं श्रीमती अंकिता जैन उनके निर्णय अनुसार

मंडल विजेता रहे-

प्रथम- श्री संयोगितागंज दिगंबर जैन पंचायती ट्रस्ट

द्वितीय – श्री शांतिनाथ दिगंबर जिनालय ट्रस्ट गोयल नगर एवं श्री पंच बालयती दिगंबर जैन ट्रस्ट, विजयनगर

तृतीय- श्री पार्श्वनाथ दि. जैन मंदिर जॅंबेरी बाग नसिया एवं श्री दिगंबर जैन लश्करी मंदिर ट्रस्ट, गोराकुंड

झांकी प्रतियोगिता

 झांकी प्रतियोगिता

प्रथम – श्री संयोगितागंज दिगंबर जैन पंचायती ट्रस्ट

द्वितीय- श्री दि. जैन समाज आदिनाथ जिनालय सुदामा नगर एवं श्री दि. जैन समाज (महावीर जिनालय) , गुमास्ता नगर

तृतीय- श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन परवार समाज धा. एवं पा.  ट्रस्ट, मल्हारगंज एवं श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ दि. जैन मंदिर , परदेसीपुरा

महावीर जन्म कल्याण पर जुलूस प्रारंभ करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है नवीन – शिवानी गोधा परिवार को।

   ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर उपस्थित थे – धीरेंद्र कासलीवाल, श्रीमती रानी डोशी, राकेश विनायका, श्रीमती सरला सामरिया, श्रीमती पवन पाटोदी, नीरज मोदी, मनोज सेठी, कमल काला, संजय अहिंसा संजय कासलीवाल, मुकेश बाकलीवाल, आशीष जैन , सूत वाला, सुदीप जैन आदि।