मदद के फेर में खुद हुआ धोखे का शिकार

 परिचित बनकर मांगी मदद, पैसा फॉरवर्ड करने पर खुद का बैलेंस हुआ कम

इंदौर पुलिस ने 23 दिन बाद किया केस दर्ज

इंदौर11 अप्रैल 2024

[email protected]

मध्य प्रदेश के इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का एक ऐसा केस दर्ज किया है जिसमें फरियादी मदद करने के फेर में खुद धोखे का शिकार हो गया। इस ऑनलाइन ठगी की वारदात में इंदौर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।  

 पीड़ित सुरेन्द्र त्यागी उम्र 44 साल निवासी शीतल नगर ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि बीती 18 मार्च को रात सवा 10 बजे के करीब एक अंजान नंबर 6260509612 से उसे कॉल आयाऔर उनने परिचित बनकर बात की । आरोपी ने कहा कि मैं आपके खाते में 96 हजार रु ट्रांसफर कर रहा हूँ जो आप मेरे दोस्त को उसके मो. न. 9226993010 पर ट्रांसफर कर देना । इसके बाद मुझे 2 एसएमएस आए, जिसमें मुझे यूपीआई  के माध्यम से 45 हजार रु व दूसरे एसएमएस में 51 हजार रू. जमा होने का मैसेज आया।  फिर मैने बताए गए मो.न. 9226993010 पर दो बार अलग-अलग 45,000/-रू. व 51,000/- रू. ट्रांसफर कर दिए । इसके बाद जब मैने मेरा बैंक बेलेंस चेक किया तो मेरे खाते में पैसे कम थे।  जब मैने दोबारा मैसेज देखे तो उसमें अकाउट नंबर नही था । पुलिस ने घटना के 23 दिन बाद केस दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है। मामले में पुलिस जांच जारी है।