94 दिव्यांगों ने निर्वाचन ड्यूटी करने के लिए अपनी सहमति दी
इंदौर
27 अक्टूबर 2023
newso2.com@gmail.com
विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत दिव्यांगजनों की निर्वाचन में भागीदारी सुनिश्चित हो इस दृष्टि से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज कलेक्टर कार्यालय के कक्ष 210 अहिल्याबाई होलकर में दिव्यांग अधिकारियों और कर्मचारियों की परिचर्चा आयोजित की गई। इंदौर जनसम्पर्क द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इलैया राजा टी के निर्देशन में 200 से अधिक दिव्यांग कर्मचारियों से निर्वाचन कार्य के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान 94 कर्मचारियों ने निर्वाचन कार्य में सहभागिता के लिए अपनी सहमति दी।
परिचर्चा के दौरान दिव्यांग कर्मचारियों को मतदान के संबंध में स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. डी. सी. राठी द्वारा मतदान की बारीकियों से अवगत कराया गया। परिचर्चा के दौरान जिला दिव्यांग स्वीप आईकॉन विक्रम अग्निहोत्री भी उपस्थित थे। उन्होने कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया।