94 दिव्यांगों ने निर्वाचन ड्यूटी करने के लिए अपनी सहमति दीदिव्यांग स्वीप आईकॉन विक्रम अग्निहोत्री

94 दिव्यांगों ने निर्वाचन ड्यूटी करने के लिए अपनी सहमति दी

इंदौर  

27 अक्टूबर 2023

newso2.com@gmail.com        

विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत दिव्यांगजनों की निर्वाचन में भागीदारी सुनिश्चित हो इस दृष्टि से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज कलेक्टर कार्यालय के कक्ष 210 अहिल्याबाई होलकर में दिव्यांग अधिकारियों और कर्मचारियों की परिचर्चा आयोजित की गई।  इंदौर जनसम्पर्क द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इलैया राजा टी के निर्देशन में 200 से अधिक दिव्यांग कर्मचारियों से निर्वाचन कार्य के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान 94 कर्मचारियों ने निर्वाचन कार्य में सहभागिता के लिए अपनी सहमति दी।

परिचर्चा के दौरान दिव्यांग कर्मचारियों को मतदान के संबंध में स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. डी. सी. राठी द्वारा मतदान की बारीकियों से अवगत कराया गया। परिचर्चा के दौरान जिला दिव्यांग स्वीप आईकॉन विक्रम अग्निहोत्री भी उपस्थित थे। उन्होने कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।