आधुनिक मशीनों से ब्लड प्रेशर, ईसीजी, सुगर, पेपस्मीयर, हीमोग्लोबिन की जांच की गई
चौथा स्वास्थ्य शिविर 11 जून को अहिल्या नगर में

इंदौर, 9 जून 2025।
संभागायुक्त दीपक सिंह की पहल पर असंक्रामक रोगों की रोकथाम और नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग एवं अरविंदो मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में सीएमराइज स्कूल, नंदा नगर में प्रीवेंटिव हेल्थ केयर शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में कुल 783 नागरिकों का पंजीयन हुआ और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लगभग 4600 से अधिक विभिन्न जांचें की गईं। इनमें ब्लड प्रेशर, ईसीजी, सुगर, पेपस्मीयर, हीमोग्लोबिन, कैंसर स्क्रीनिंग, टीबी, हड्डी, हार्ट, लीवर, दंत, नेत्र और गठिया रोगों से संबंधित जांच शामिल थीं।

विशेष रूप से 376 एचबी, 480 आरबीएस, 173 ईसीजी, 165 फाइब्रोस्कैन, 91 चेस्ट एक्सरे, 35 मैमोग्राफी, 30 पेपस्मीयर और अन्य जाँचें की गईं। शिविर का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री माधव हसानी ने किया।

संभागायुक्त दीपक सिंह ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों का अधिक से अधिक लाभ लें ताकि गंभीर बीमारियों की समय रहते पहचान कर उपचार किया जा सके।

अरविंदो अस्पताल के चेयरमैन डॉ. विनोद भंडारी ने जानकारी दी कि शिविर में गंभीर बीमारियों की आशंका वाले मरीजों को चिन्हित कर चिकित्सकीय सलाह दी गई। कैंसर, हृदय रोग, टीबी और अन्य जटिल बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मौके पर परामर्श भी दिया। आभा और आयुष्मान योजना के तहत भी सैकड़ों मरीजों को उपचार और सलाह दी गई।

अरविंदो अस्पताल के डॉ. आदित्य चौरसिया ने बताया कि इस अभियान के तहत अगला चौथा शिविर 11 जून को संजीवनी क्लीनिक, अहिल्या नगर में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा नंदा नगर, निपानिया, धार रोड, बाणगंगा, गुमाश्ता नगर, बिचौली हप्सी, खजराना गणेश मंदिर और गांधी हॉल सहित विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।

प्रीवेंटिव हेल्थ केयर शिविर का उद्देश्य नागरिकों को समय रहते बीमारियों से सतर्क कर इलाज उपलब्ध कराना है ताकि स्वास्थ्य जोखिमों को कम किया जा सके।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *