नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी का मामला: इंदौर और उज्जैन के 50 से अधिक छात्रों ने लगाई याचिका, कोर्ट ने NTA से मांगी रिपोर्ट
इंदौर/उज्जैन, 22 मई:
नीट परीक्षा 2025 के दौरान बिजली आपूर्ति में बाधा और अन्य तकनीकी खामियों को लेकर इंदौर और उज्जैन के 50 से अधिक प्रभावित छात्रों ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
अधिवक्ता मृदल भटनागर ने बताया इस मामले में अब तक इंदौर से लगभग 45 और उज्जैन से करीब 10 छात्रों ने याचिका लगाई है। आज हुई सुनवाई में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्वीकार किया कि इंदौर के 24 परीक्षा केंद्रों पर करीब 2 से ढाई घंटे और उज्जैन के केंद्रों पर 30 से 45 मिनट तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।
लक्ष्मी देवी वनाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी डबल्यूपी/17344/2025 मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति सुबोध अभ्यंकर ने NTA को निर्देश दिए हैं कि वह एक जांच समिति का गठन कर यह तय करे कि प्रभावित छात्रों के लिए परीक्षा दोबारा करानी है या नहीं और यदि करानी है तो कब और कैसे।
अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 26 मई तय की है।