निर्दलीय प्रत्याशी अयाज़ अली

इंदौर को गुणवततापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य की है जरूरत – अयाज़ अली

निर्दलीय प्रत्याशी- अयाज़ अली, उम्र 37 वर्ष राऊ विधान सभा, शिक्षा- 12 वीं पास

पेशे से बिल्डर युवा इंदौर के अयाज़ अली दूसरी बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इसके पहले इंदौर विस 5 से विधान सभा 2023 चुनाव लड़ा था। कुल 97 वोट मिले थे। लेकिन हिम्मत नहीं हारी, इस बार फिर चुनाव लड़ रहा हूँ।  अयाज़ बताते हैं जन सेवा के लिए चुनाव लड़ रहा हूँ। वे बताते हैं कि उनका सपना इंदौर के लिए एक उच्च सुविधा का सरकारी अस्पताल बनाना है ताकि शासकीय एमवाय अस्पताल में भारी दबाव के चलते बहन-बेटियों को धक्के न खाना पड़ें। दूसरा सपना सरकारी कॉलेज और कम्युनिटी हॉल बनाने का है। जनता के लिए कम्युनिटी हाल में निशुल्क सुविधा देंगे ताकि वे बेंक्वेट हाल, गार्डनों में अनावश्यक पैसा खर्च न कर सकें। इसके साथ देपालपुर फोर लेन सड़क निर्माण कराएंगे ताकि परिवहन सुगम हो। https://newso2.com/indore-bam-scandal-criticism-political-figures

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।