MGMMC 1974 बैच गोल्ड़न जुबली विशेष

इंदौर, 08 नवंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126:  : मध्य प्रदेश के ख्यात शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविध्यालय (एमजीएम मेडिकल कॉलेज), इंदौर में 1974 बैच के रीयूनियन का तीन दिवसीय गोल्डन जुबली समारोह 8 नवंबर से शुरू हुआ। देश-विदेश से ख्यात 100 से अधिक वरिष्ठ अनुभवी डॉक्टरों का समागम इंदौर में हुआ । शुक्रवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से औपचारिक उदघाटन हुआ। पहले दिन की खास बात यह रही कि इन्हीं डॉक्टर्स ने इन्हें पढ़ाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। 150 छात्रों के इस बैच में 26 डॉक्टर्स समय के साथ अलविदा हो गए, जिन्हें साथी डॉक्टर्स ने श्रद्दसुमन अर्पित किए। एलूमिनी एसोसिएशन द्वारा इन सभी भूतपूर्व छात्रों और वरिष्ठ डॉक्टर्स को लंच दिया गया।

तीन दिवसीय आयोजन की रूपरेखा की जानकारी कार्यक्रम के संयोजक डॉ एस एस नैयर, डॉ विजय छजलानी और डॉ राजीव चौधरी ने दी।

समारोह की रूपरेखा :

दिनांक: 8 नवंबर 2024
स्थान: एमजीएम मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम, इंदौर
समय: सुबह 11 बजे से औपचारिक उदघाटन
प्रतिभागी: देश-विदेश से आए 100 से अधिक सीनियर डॉक्टर्स
पहले दिन का विशेष आयोजन:

पूर्व शिक्षकों का सम्मान
26 दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि
एलूमिनी एसोसिएशन द्वारा लंच का आयोजन
तीन दिवसीय आयोजन की रूपरेखा:

8 नवंबर की शाम:

स्थान: क्रिसेंट रिसोर्ट
कार्यक्रम: ‘गीतों भरी कहानी’ (गीत, संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुति)


9 नवंबर:

कार्यक्रम: ‘यादों की बारात’ (11 बजे से), परिचय सत्र, एप्रेन सेरेमनी, गोल्डन जुबली केक कटिंग


10 नवंबर:

कार्यक्रम: ‘Beyond the Medicine’ (10 बजे से), आध्यात्मिकता और धर्म पर चर्चा
मोडरेटर: डॉ. राजीव चौधरी

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *