छायाचित्र: कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम संयोजक डॉ एस एस नैय्यर के साथ डॉ सौभाग्य जैन, इंगलेंड से आए डॉ गोविंद सिंघानिया, डॉ रति और अन्य साथी डॉक्टर्स

MGMMC 1974 बैच का स्वर्ण जयंती समारोह विशेष

50 वर्षों से लोक स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा क्षेत्र का अनुभव उतरेगा इंदौर की धरती पर

गरिमामयी तीन दिवसीय आयोजन की तैयारी पूरी…

इंदौर, 07 नवंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: मध्य प्रदेश के इंदौर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविध्यालय (एमजीएम मेडिकल कॉलेज) के 1974 एमबीबीएस बैच के छात्र 50 साल बाद मिलने जा रहे हैं, अवसर है पासिंग आउट बैच की गोल्डन जुबली का… स्थान एमजीएम मेडकल कॉलेज और दिन 8 नवंबर । 150 स्टूडेंट्स के बैच वाले 100 से अधिक भूत पूर्व छात्र तीन दिवसीय आयोजन में शहर में एकत्रित हो रहे हैं। यह आयोजन एक रिसोर्ट में होगा। कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन 8 नवंबर को सुबह 11 बजे एमजीएम मेडिकल कॉलेज में होगा ।

विदेशों से भी आ रहे हैं डॉक्टर्स

1974 बैच के मेडिकल छात्रों ने अपने प्रोफेशनल करियर के 50 से अधिक बसंत पार कर लिए हैं देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अपनी चिकित्सीय सेवाएँ दे रहे हैं। इनमें 22 डॉक्टर्स अमेरिका, यूके, कनाडा और खाड़ी देशों से आ रहे हैं और देश के अनेक राज्यों से भी डॉक्टर्स शिरकत कर रहे हैं।

6 डॉक्टर्स ने सेना को समर्पित किया अपना जीवन

बीते पाँच दशकों का चिकित्सीय अनुभव रखने वाले बैच के 6 डॉक्टर्स ने सेना के लिए अपना जीवन समर्पित किया है, इनमें मेजर जनरल, ब्रिगेडियर शामिल हो रहे हैं।

विविधता से भरा हुआ है 1974 का बैच

इस बैच से पास आउट छात्रों में कुछ ओर्थोपेडिक, ओनोकोलोजिस्ट, न्यूरोबायोलोजिस्ट, मोलिक्युलर बायोलोजिस्ट है, मनोचिकित्सक, कार्डिएक सर्जन, ओप्थेल्मोलोजिस्ट,पल्मोनोलोजिस्ट, रेडियोलोजिस्ट और अन्य क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स हैं।

शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित

1974 बैच को पढ़ाने वाले 40 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें 25 टीचर्स कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और जो आने में असमर्थ हैं, उनके घर जाकर उन्हें सम्मानित करेंगे।

स्वर्ण जयंती समारोह के संयोजक, डॉ. एस.एस. नैय्यर, डॉ. विजय छजलानी और डॉ. राजीव चौधरी ने बताया कि 8 नवंबर की सुबह वरिष्ठ डॉक्टरों और महान शिक्षकों जैसे पूर्व कुलपति डॉ. बी.सी. चप्परवाल; वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ और शिक्षक डॉ. एम.एस. गुर्जर; पूर्व डीन डॉ. के. शर्मा, डॉ. वी.के. अग्रवाल, डॉ. डी.के. तनेजा, डॉ. (श्रीमती) प्रीति तनेजा, डॉ. अशोक बाजपेयी, डॉ. पुष्पा वर्मा, डॉ. सतीश शुक्ला, और डॉ. जी.पी. पाल का सम्मान किया जाएगा। वर्तमान डीन डॉ. संजय दीक्षित भी उपस्थित रहेंगे।

डॉ एस एस नैय्यर ने बताया कि यह सिर्फ रियूनियन नहीं बल्कि ट्रिब्यूट है सभी साथियों के लिए जो सुख-दुख जीवन के हर उतार चढ़ाव में साथ खड़े रहे। यह अवसर है, स्मृतियों को ताजा करने का, उपलब्धियों के जश्न मनाने का, और साथ में रहने की भावना का…

इस कार्यक्रम में एक विशेष कॉफी टेबल बुक का विमोचन और वरिष्ठ चिकित्सक एवं त्वचा विशेषज्ञ डॉ. के.सी. खेरे की पुस्तक तथा डॉ. हरकांत कालिया की काव्य पुस्तक का विमोचन भी शामिल होगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. उर्मिला तिवारी, डॉ. विजय छजलानी और डॉ. रवींद्र वाधवानी करेंगे।

मेडिकल कॉलेज को 4 प्रोजेक्ट समर्पित

डॉ नैयर ने बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज के लिए हमारे बैच ने 4 प्रोजेक्ट चुने हैं। मेडिकल कॉलेज के अध्यनरत छात्रों को मेंटर शिप प्रोग्राम से जोड़ेंगे। इसके साथ ही एक वाल ऑफ फेम बनाएँगे, जिसमें बीते 50 साल में जिन पूर्व छात्रों ने दुनिया में अति विशिष्ट योगदान दिया है, वह दर्शाया जाएगा। बगीचे में म्यूजिकल फाउंटेन लगाया जाएगा। 

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।