राष्ट्रीय मिर्गी दिवस पर म. य. चिकित्सालय में जागरूकता शिविर का आयोजन

इंदौर,19 नवंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: राष्ट्रीय मिर्गी दिवस 17 नवंबर 2024 के अवसर पर महाराजा यशवंत राव होल्कर (MYH) चिकित्सालय के मेडिसिन विभाग द्वारा मिर्गी जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय दीक्षित, डीन एवं सीईओ, महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय MGM Medical college, और विशेष अतिथि MYH के अधीक्षक डॉक्टर अशोक यादव थे।

इस अवसर पर मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर वी. पी. पांडे ने मिर्गी रोग, इसके प्रकार और इससे जुड़ी भ्रांतियों के बारे में जानकारी दी। अधिष्ठाता डॉक्टर दीक्षित ने मेडिसिन विभाग द्वारा मिर्गी उपचार के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। वहीं, चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर यादव ने मिर्गी रोगियों को हर ओपीडी विजिट पर एक माह की मुफ्त दवाइयां देने की घोषणा की।

कार्यक्रम में न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर अर्चना वर्मा ने विश्व और भारत में मिर्गी के इतिहास और इसके उपचार में हुई प्रगति के बारे में विस्तार से बताया। डॉक्टर मोनिका पोरवाल ने जानकारी दी कि एमवायएच में प्रति माह लगभग 400 मिर्गी मरीज आते हैं, जिनमें 100 नए मरीज होते हैं। उन्होंने इन मरीजों के उपचार और ओपीडी संचालन की प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला।

मेडिसिन विभाग की प्राध्यापक डॉक्टर परिधि शिवदे ने मिर्गी के उपचार से संबंधित अन्य पहलुओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मोनिका पोरवाल बागुल ने किया। इस आयोजन का उद्देश्य मिर्गी रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इससे जुड़े मिथकों को दूर करना था।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *