डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने की अचलसिया कार्डिया की सर्जरी, समय रहते लिया गया निर्णय साबित हुआ जीवनरक्षक
इंदौर, 4 अप्रैल 2025। महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंदौर के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने एमवाय अस्पताल में अचलसिया कार्डिया से पीड़ित एक मरीज का सफल ऑपरेशन किया। यह बीमारी अन्नप्रणाली की मांसपेशियों को प्रभावित करती है, जिससे भोजन निगलने में परेशानी होती है।
डॉ. घनघोरिया के अनुसार, मरीज को लंबे समय से निगलने में कठिनाई, सीने में दर्द और पेट में भारीपन की शिकायत थी। जांच में यह दुर्लभ विकार सामने आया, जिसमें ग्रासनली की नसें क्षतिग्रस्त होकर मांसपेशियों की कार्यप्रणाली को बाधित कर देती हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मरीज को तत्काल भर्ती किया गया और आवश्यक जांचों के बाद ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई गई।
डॉ. घनघोरिया ने बताया कि वे नियमित रूप से ओपीडी में मरीजों की जांच करते हैं और आवश्यकता होने पर स्वयं सर्जरी भी करते हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सक का मुख्य कर्तव्य मरीजों की सेवा करना है।