इंदौर, 31 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: एम वाय अस्पताल में पहली बार एक मरीज का ब्रेन ट्यूमर बिना पूर्ण बेहोश किए सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि हाल ही में एक 40 वर्षीय मरीज को सिरदर्द और मिर्गी के दौरों की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था। MRI रिपोर्ट में दिमाग के नाजुक हिस्से में ब्रेन ट्यूमर पाया गया।

इस मरीज का ऑपरेशन “awake craniotomy” पद्धति से किया गया, जिसमें मरीज ऑपरेशन के दौरान जागता रहा और डॉक्टरों से बात करता रहा। ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति ठीक रही और उसे सिर्फ पांच दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

इस तकनीक से ऑपरेशन करने से दिमाग के नाजुक हिस्सों को नुकसान होने का खतरा कम होता है और मरीज ऑपरेशन के तुरंत बाद पूरी तरह होश में रहता है, जिससे उसे परिजनों से मिलने का मौका मिलता है। इस प्रक्रिया में एनेस्थीसिया विभाग का योगदान बेहद महत्वपूर्ण था। डॉ. मनीष बंजारे, डॉ. पारुल जैन और उनकी टीम ने इस ऑपरेशन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉ. ज़फ़र शेख, डॉ. यश मदनानी और डॉ. प्रतीक का भी विशेष सहयोग रहा। डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि एम वाय अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग में सभी प्रकार के जटिल ऑपरेशन अनुभवी सर्जनों द्वारा कुशलतापूर्वक किए जाते हैं। ऑपरेशन के बाद मरीजों को रेजिडेंट्स डॉक्टरों और फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा उत्तम देखभाल मिलती है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।