इंदौर, 27 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इंदौर विभाग के संयोजक प्रवीण दरेकर ने 31 दिसंबर को शहर में आयोजित होने वाली पार्टियों को लेकर अपनी मांगों के साथ एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बजरंग दल ने 13 मांगें रखते हुए शहर में सुरक्षा, संस्कृति और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की मांग की।

बजरंग दल द्वारा रखी गई मांगें:

नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और उनके वाहन जप्त किए जाएं।

हुड़दंग मचाने वाले युवाओं के खिलाफ सामूहिक कार्रवाई की जाए।

सार्वजनिक स्थानों और सड़कों पर आतिशबाजी पर रोक लगाई जाए।

तेज आवाज में बजने वाले डीजे और कार म्यूजिक पर प्रतिबंध लगाया जाए।

बिना अनुमति के सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर कोई कार्यक्रम न होने दिया जाए।

होटल, पब और रेस्टोरेंट रात 12 बजे से पहले अनिवार्य रूप से बंद किए जाएं।

पब और बार में निर्धारित मापदंडों से अधिक शराब वितरण पर रोक लगाई जाए।

यदि कोई नाबालिग शराब के नशे में पाया जाता है तो 24 घंटे के बाद ही उसकी जमानत दी जाए।

सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता और अर्धनग्न वेशभूषा में प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ महिला पुलिस बल का उपयोग कर कार्रवाई हो।

होटल और पब के लाइव वीडियो कंट्रोल रूम में मॉनिटरिंग हो ताकि समय पर उन्हें बंद कराया जा सके।

किसी बड़े आयोजन या इवेंट की अनुमति न दी जाए जिसमें पुलिस बल मुफ्त में सेवाएं देता हो।

मनोरंजन कर पहले ही वसूला जाए और टिकट वितरण का हिसाब रखा जाए।

बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों का पालन नहीं किया गया तो वे अपने बल से कार्रवाई करने के लिए बाध्य होंगे

इस ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रवीण दरेकर के साथ पिंटू राजपूत, पप्पू कोचले, लक्की रघुवंशी, सचिन मराठा, आनंद गहलोत, मोनू श्रीवास और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।