नई दिल्ली, 11 जून 2025: यात्रियों को तत्काल टिकट सुविधा अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में अहम बदलाव किए हैं। ये बदलाव 1 जुलाई 2025 और 15 जुलाई 2025 से लागू होंगे।

क्या बदलेगा? जानिए नए नियम:

🔸 आधार सत्यापन अनिवार्य:
1 जुलाई से IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट बुकिंग सिर्फ उन्हीं उपयोगकर्ताओं के लिए होगी, जिनका आधार सत्यापित होगा। 15 जुलाई से बुकिंग के समय OTP आधारित आधार सत्यापन भी अनिवार्य हो जाएगा।

🔸 एजेंटों के लिए 30 मिनट का प्रतिबंध:
एसी क्लास की तत्काल बुकिंग पर सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक, और नॉन-एसी क्लास के लिए सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक एजेंट टिकट नहीं बुक कर पाएंगे। इस दौरान सिर्फ आम यात्री ही टिकट बुक कर सकेंगे।

🔸 काउंटर और एजेंटों पर भी OTP सत्यापन:
15 जुलाई से PRS काउंटर और अधिकृत एजेंटों से बुकिंग कराने पर भी यात्रियों को OTP आधारित आधार सत्यापन से गुजरना होगा।

क्यों किए गए ये बदलाव?
भारतीय रेलवे का कहना है कि इन बदलावों का मकसद दलालों और बिचौलियों द्वारा बल्क बुकिंग पर रोक लगाना और वास्तविक यात्रियों तक टिकटों की पहुंच सुनिश्चित करना है।

रेल मंत्रालय ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए वे पहले से ही अपने IRCTC प्रोफाइल को आधार से लिंक कर लें।


📌 संबंधित यात्रियों के लिए जरूरी अलर्ट:
👉 तुरंत IRCTC प्रोफाइल में जाकर आधार नंबर लिंक करें
👉 तत्काल टिकट बुकिंग से पहले OTP सत्यापन के लिए तैयार रहें


Source: प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB), रेल मंत्रालय

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।