इंदौर। ऑल इंडिया बैंक रिटायरीज फेडरेशन द्वारा अपनी लंबित मांगों के समाधान के लिए इंदौर में जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन ‘यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक रिटायरीज ऑर्गेनाइजेशन’ के बैनर तले श्री मध्य भारत हिन्दी साहित्य समिति, आर.एन.टी. मार्ग स्थित प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिला पेंशनर्स भी शामिल हुईं। प्रदर्शन के दौरान आर.एन.टी. मार्ग पर मानव शृंखला बनाकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया गया।
पेंशन अपडेशन और स्वास्थ्य बीमा में सुधार मुख्य मांगें
ऑल इंडिया बैंक रिटायरीज फेडरेशन राष्ट्रीय स्तर का संगठन है, जो सभी राष्ट्रीयकृत, प्राइवेट और ग्रामीण बैंकों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है। संगठन की मुख्य मांगों में पेंशन अपडेशन, स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी में सुधार, स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी से छूट, और विशेष भत्ता को पेंशन गणना में शामिल करना शामिल है।
संघ के नेताओं ने बताया कि इन मांगों को लेकर संगठन पिछले कई वर्षों से IBA, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, वित्त मंत्रालय और संसद सदस्यों के समक्ष लगातार ज्ञापन प्रस्तुत कर रहा है, लेकिन अभी तक सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों से पहुंचे रिटायरीज
इस प्रदर्शन में इंदौर के साथ ही रतलाम, उज्जैन, धार, महू, देवास, भोपाल और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में बैंक रिटायरीज शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान पोस्टर, बैनर, घोषणाओं और भाषणों के माध्यम से अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया गया।
राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में ऑल इंडिया बैंक रिटायरीज फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव शरबत चंद जैन, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ राज्य कमेटी के चेयरमैन आर.डी. यादव, अध्यक्ष किशोर धर्माधिकारी, महासचिव शरद व्यास सहित विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी – चौरे, सुरेश विजयवर्गीय, अंतर सिंह वर्मा, शिवाजी मोहिते, पी.सी. शर्मा, नंदलाल माहेश्वरी, जसबीर दिलावरी, राजेश अहिरे, खन्ना, सोलंकी, परमार, एन.के. अय्यर और हरेराम वाजपेयी उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने सभा को संबोधित किया और सरकार से जल्द से जल्द सभी मांगों को स्वीकार करने का आह्वान किया।
देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी
सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि यदि सरकार द्वारा इन मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया, तो संगठन देशव्यापी आंदोलन करने को मजबूर होगा।
शांति पूर्ण प्रदर्शन
प्रदर्शन शांति पूर्ण रहा और अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने एकजुटता के साथ सरकार से मांगों के शीघ्र समाधान की अपील की।