प्रशिक्षण से सिखाए जाएंगे पार्टी की रीति-नीति के गुर

भोपाल: भाजपा ने एक नया राजनीतिक प्रयोग शुरू किया है, जिसके तहत विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवर विशेषज्ञों को पार्टी में शामिल कर भविष्य के नेता तैयार किए जा रहे हैं। इसके लिए प्रदेशभर से 100 युवाओं का चयन किया गया है, जिन्हें भोपाल में दो दिवसीय प्रशिक्षण देकर राजनीति की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा।

नया राजनीतिक प्रयोग

पार्टी ने यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस विचार से प्रेरित होकर की है, जिसमें उन्होंने राजनीति में गैर-राजनीतिक पृष्ठभूमि के युवाओं को अवसर देने की बात कही थी। इसी क्रम में, भाजपा ने प्रदेश के विभिन्न पेशेवर क्षेत्रों से युवा प्रतिभाओं को चुना है। 29 और 30 मार्च को भोपाल में तीन अलग-अलग स्थानों—भाजपा कार्यालय, विधानसभा सभागार और अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति संस्थान—में विशेष कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

45 पेज के ऑनलाइन फॉर्म से हुआ चयन

भाजपा ने “आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स” अभियान के तहत ऑनलाइन आवेदन मंगवाए थे। इस प्रक्रिया में 45 वर्ष से कम उम्र के 790 युवाओं ने आवेदन किया। चयन मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत किया गया, जिसमें शिक्षा, योग्यता, विचारधारा और अनुभव के आधार पर मूल्यांकन हुआ। इनमें से 100 युवाओं को अंतिम रूप से कार्यशाला के लिए चुना गया।

कार्यशाला में शामिल होने वाले युवा निम्नलिखित पेशेवर क्षेत्रों से हैं:

इंजीनियर, चिकित्सक, अधिवक्ता, चार्टर्ड अकाउंटेंट, समाजसेवी, स्टार्टअप उद्यमी,पत्रकार, भूतपूर्व सैनिक, और आईआईटी स्नातक

प्रशिक्षण के विषय

इन युवाओं को पहले ही भाजपा की सदस्यता दी जा चुकी है, लेकिन कार्यशाला के दौरान उन्हें पार्टी की रीति-नीति, कार्य संस्कृति और अनुशासन पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही, 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के भाजपा के लक्ष्य से भी परिचित कराया जाएगा।

प्रमुख नेता करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

ज्योतिरादित्य सिंधिया

सांसद बांसुरी स्वराज

डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे

डॉ. अनिर्वान गांगुली

राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा

संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा

संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय

विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर

भविष्य की योजना

मध्य प्रदेश को भाजपा का वैचारिक रूप से सबसे सशक्त संगठन माना जाता है। जनसंघ काल से लेकर अब तक पार्टी ने कई सफल वैचारिक प्रयोग किए हैं। इसी कड़ी में “आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स” को सबसे पहले मध्य प्रदेश में शुरू किया गया है। भाजपा की योजना देशभर में इस अभियान के तहत 1 लाख से अधिक पेशेवर युवाओं को पार्टी से जोड़ने की है।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।