पटवारी के निवास पर भाजपा महिला मोर्चा का हल्ला बोल
पोस्टर विवाद ने लिया जन्म, महिलाओं ने पोस्टर पैरों से रौंदा, भगवान राम और हनुमान के भी फोटो लगे थे
कांग्रेस की टिप्पणी- भाजपा घिनौना राजनीतिक खेल खेल रही है
भाजपा का बचाव- भाजपा महिलाओं ने नहीं कांग्रेस के ही लोगों ने पोस्टर फाड़े और रौंदे
इंदौर
मप्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाजपा नेत्री इमरती देवी पर कथित आपत्तीजनक टिप्पणी करने और विरोध के बाद माफी मांगने के बावजूद भाजपा महिला मोर्चा मुखर हो चली है। राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार के नेतृत्व में महिला मोर्चा ने शुक्रवार दोपहर पटवारी के बिजलपुर स्थित निज निवास पर हल्ला बोला और जय श्री राम के नारे लगाते हुए पोस्टर फाड़े, जिसने एक नए विवाद का रूप अख़्तियार कर लिया है। https://newso2.com/madhya-pradesh-political-controversy-bjp-congress-women-leaders-imarti-devi-jitu-patwari-statement
पटवारी की माफी के बाद बैकफुट पर आई कांग्रेस फ्रंट फुट पर आ गई है और भाजपा पर पलटवार कर रही है। दरअसल महिला मोर्चा ने पटवारी के क्षेत्र में जो पोस्टर फाड़े उसमें पटवारी के फोटो के साथ आराध्य राम और हनुमान के फोटो भी लगे हुए थे। कांग्रेस द्वारा जारी वीडियो में भाजपा महिलाएं पोस्टर को फाड़ते हुए उसे पैरों तले रौंद रही हैं। कांग्रेस के मीडिया सलाहकार के के मिश्रा ने उक्त वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ भाजपा घिनौना राजनीतिक खेल खेल रही है।‘
भाजपा ने महिला मोर्चा का बचाव करते हुए पटवारी पर ही आरोप मढ़ दिये
उधर कांग्रेस के हमलावर होने के बाद भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए महिला मोर्चा का बचाव करते हुए कांग्रेस पर ही आरोप मढ़ दिये। सलूजा ने पोस्टर फाड़ने और रौंदने की घटना के लिए जीतू पटवारी के लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन लोगों द्वारा भाजपा महिलाओं से हुज्जत के आरोप लगाए। सलूजा ने कहा कि हम जल्द ही इसके प्रमाण भी सबके सामने लायेंगे । महिला मोर्चे का विरोध सिर्फ़ आपसे , आपके फोटो से , आपके बयान से है…भगवान राम हम सबके आराध्य हैं।