इमरती देवी पर की टिप्पणी को लेकर भाजपा महिला विंग ने पटवारी के खिलाफ खोला मोर्चा
पटवारी ने मांगी माफी, कहा इमरती बड़ी बहन समान
इंदौर
मप्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के सिंधिया समर्थक भाजपा नेत्री इमरती देवी पर की गई विवादित टिप्पणी पर भाजपा महिलाओं ने पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने पटवारी को घेरते हुए उन्हें महिला विरोधी कहा है। इसके साथ ही साथ कविता पाटीदार के नेतृत्व में भाजपा महिला मोर्चा ने विरोध स्वरूप जीतू पटवारी के राऊ विधान सभा स्थित बिजलपुर निवास पर जंगी प्रदर्शन किया ।https://newso2.com/bjp-mahila-morcha-stirs-controversy-indore-poster-incident-patwari-place-lord-ram-hanuman
वहीं भाजपा नेत्री नेहा बग्गा ने भी पटवारी के साथ कांग्रेस संगठन पर हमला बोलते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कांग्रेस उन लोगों को शीर्ष पदों पर बैठाते हैं जो महिलाओं के प्रति बुरी सोच रखते हैं, उन पर अभद्र टिप्पणी करते हैं। बग्गा ने पटवारी पर आरोप लगाते हुए उन्हें दलित महिला विरोधी बताया है।
पटवारी ने मांगी माफी
भाजपा के मुखर होने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सफाई देते हुए कहा, ”मेरे एक बयान को तोड़मरोड़ कर, गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है। मेरी मंशा सिर्फ सवाल के जवाब को टालने की थी। श्रीमती इमरती जी मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है। यदि फिर भी किसी को ठेस पहुंची हो, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।“
क्या है मामला
जीतू पटवारी का एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें वे इमरती देवी के लिए कह रहे हैं, ‘अब इमरती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चाशनी होती है, उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं कर रहा।‘ दरअसल पटवारी का ये बयान ग्वालियर में एक पत्रकार के सवाल में देना बताया जा रहा है।