NH-45 पर तूफान गाड़ी पुलिया से टकराकर 10 फीट गहरी खाई में गिरी, तीन घायल

रायसेन/इंदौर।
रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में इंदौर के 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा नेशनल हाईवे 45 पर स्थित बम्होरी ढाबा के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार तूफान गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और करीब 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे, जो सभी इंदौर निवासी बताए जा रहे हैं। ये लोग बिहार के पटना में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे, जब यह दुखद दुर्घटना घटी।

मौके पर मची चीख-पुकार, स्थानीय लोगों और पुलिस ने किया रेस्क्यू

हादसे की सूचना मिलते ही सुल्तानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया। 6 मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

घायलों की हालत गंभीर, मृतकों की पहचान जारी

प्रशासन ने मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।



By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।