राजकीय बाल संरक्षण आश्रम के बच्चों को मिलेगी अब बस सुविधा, बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए बनेगा नया भवन

इंदौर, 3 जुलाई 2025
कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में राजकीय बाल संरक्षण आश्रम, इंदौर में निवासरत अनाथ बच्चों के लिए स्कूल आने-जाने हेतु विशेष बस सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने नई बस क्रय करने के निर्देश भी दिए।

साथ ही परदेशीपुरा स्थित समाज कल्याण परिसर में रह रहे बौद्धिक दिव्यांग एवं अनाथ बच्चों के लिए नया भवन निर्मित करने के प्रस्ताव को भी तैयार करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने निर्देश दिए कि बाल कल्याण एवं संरक्षण से जुड़ी योजनाओं को और प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाए। विशेष रूप से 18 वर्ष से कम उम्र के नशाग्रस्त बच्चों के पुनर्वास और नशा मुक्ति के लिए विशेष प्रयास करने और इसमें स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद लेने की बात कही।

जिले में संचालित बाल देखरेख संस्थाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और समुचित देखभाल की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना हम सबकी जिम्मेदारी है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।